Ladakh में India-China के बीच फिर तनाव, Galvan River के पास भारत ने बढ़ाए सैनिक | वनइंडिया हिंदी

2020-05-19 1,380

Coronavirus continues to wreak havoc in India. But even in the Corona era, China is not deterring its antics on the border. Tensions on the Ladakh border between India and China have increased again. After Doklam in 2017, for the first time, such tension is being seen on the Line of Actual Control. China has deployed its troops in tents near the Galwa flashpoint in Ladakh. After this, India increased the deployment of the army here.

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. लेकिन कोरोना काल में भी चीन सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर तनाव फिर बढ़ गया है. 2017 में डोकलाम के बाद लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल यानी LAC पर पहली बार इतनी टेंशन देखने को मिल रही है. लद्दाख में गलवा फ्लैशपॉइंट के पास चीन ने तंबू गाड़कर अपने सैनिकों को तैनात किया है. इसके बाद भारत ने यहां फौज की तैनाती बढ़ा दी.

#Ladakh #IndiaChina #oneindiahindi